शास्त्र

कान से पहचानें कौन आपका दोस्त और कौन दुश्मन!

हम अकसर खुद से ज्यादा किसी और पर भरोसा कर बैठते हैं और वह इंसान हमारे भरोसे को पल में तोड़ जाते हैं, लेकिन हमें तब भी यह समझ नहीं आता है और हम दोबारा किसी और पर भरोसा करने लग जाते हैं। देखा जाए तो आज के ज़माने में किसी का असली चेहरा पहचान पाना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि जो आपके सबसे अच्छे दोस्ते होने का दावा करते हैं, असल में वही आपके सबसे बड़े दुश्मन निकल जाते हैं।

आपको अगर ऐक ऐसी तरकीब के बारे में अगर पता चल जाए, जिसकी मदद से आप यह पहचान कर सकें कि आपका दोस्त कौन और दुश्मन कौन… तो आप ज़रूर खुश हो जाएंगे, हैं ना!!! तो चलिए आज वेद संसार आपको बताने जा रहा है कि आखिर वह खास तरकीब क्या है?

दरअसल, सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति का कान उसकी पूरी पहचान बता सकता है। क्यों चौंक गए ना… जी हां, आप किसी भी व्यक्ति का कान देखकर यह पता लगा सकते हैं कि वह कितना गुणवान या बुद्धिमान है। यही नहीं, सामुद्रिक शास्त्र के जरिए भी आप व्यक्ति के गुणों एवं अवगुणों की पहचान भी कर सकते हैं और साथ ही उससे होने वाले लाभ या नुकसान के बारे में जान सकते हैं।

वेद संसार आपको बताने जा रहा है कि कान के ज़रिए आप कैसे कर सकते हैं व्यक्ति की पहचान –

• बहुत छोटे कान –

सामुद्रिक शास्त्र का मानना है कि जिस किसी भी पुरुष के कान बहुत छोटे होते हैं, वह व्यक्ति मितव्ययी या फिर कहे तो धन संचय करने वाला होता है। अपने परिवार व दोस्तों के पर कम से कम खर्च की आदत के चलते यह सबकी आंखों को गड़ता है और अमूमन ऐसे लोगों को लोग कंजूस कहकर संबोधित किया करते हैं।

• बहुत मोटे कान –

वहीं, जिन पुरुषों के कान बहुत मोटे होते हैं, उनमें नेतृत्व करने की भी क्षमता कूट-कूट कर भरी होती है। अधिकतर ऐसे लोग नेता या फिर अपने कार्यक्षेत्र में टीम लीडर की भूमिका अवश्य निभाते हैं और तो और ऐसे लोग किसी भी काम में हमेशा आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

• चपटे हुए कान –

दूसरी ओर अगर किसी व्यक्ति के कान चपटे हुए होते हैं तो यह माना जाता है कि ऐसे लोग भोग-विलास में अधिक रुचि रखने वाला होता है। यही नहीं, ऐसा व्यक्ति काफी तरह के शौख भी रखा करते हैं। जान लें कि चपटे कान वाला व्यक्ति अपने मौज-मस्ती के लिए व साथ ही धन और समय दोनो ही खूब खर्च करने वाला माना जाता है।

• काले और सूखे कान –

जिस भी व्यक्ति के कान काले और सूखे से दिखाई देते हैं समझ लें कि ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में कई तरह के संघर्षों का सामना करते हैं और उनके जीवन में हमेशा ही आर्थिक तंगी बनी सी रहती है।

• गजकर्ण यानी कि हाथी के कान –

जिन पुरुषों के भी कान गजकर्ण यानी कि हाथी के कान के समान बड़े और लंबे भी होते हैं तो वह लोग संपन्न, प्रतिष्ठित और दीर्घायु माने जाते हैं। कहते हैं कि ऐसे लोगों को पूरे समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है।

Leave a Comment