ज्योतिष वास्तु टिप्स

बार-बार हो रहा सेहत खराब… तो कहीं यह कोई वास्तु दोष तो नहीं!!!

सामान्य खांसी-जुकाम और बुखार हर किसी को कभी ना कभी ज़रूर होता है… पर हां, अगर आप बार-बार बीमार पड़ रहे हैं, या यूं कहे कि आपका सेहत बार-बार खराब हो रहा है और दवाईयों, चेक-अप व खुद का ध्यान रखने के बावजूद आप ठीक नहीं हो पा रहे हैं तो यह सोचने वाली बात है।

दरअसल, हमारे वास्तु दोष के कारण भी हम बार-बार बीमार हो सकते हैं… तो दोस्तों, ऐसी स्थिति में आप सबसे पहले अपने घर के वास्तु दोष को सही करें… क्योंकि हमारे ज्योतिष शास्त्र के आसान वास्तु टिप्स के जरिए आप अपने घर के वास्तु दोष के प्रभाव को बहुत हद तक कम कर सकते हैं।

वेद संसार आपको बताने जा रहा है वास्तु से जुड़े कुछ ऐसे ही खास उपाय… जिसको अपनाकर आप वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं और बार-बार हो रहे सेहत खराब की समस्या को भी खत्म कर सकते हैं –

• बेकार की वस्तुओं को ना करें इकठ्ठा –

वास्तु के अनुसार लोगों को अपने बेडरूम में कभी भी कोई पुरानी या फिर बेकार की वस्तुओं को इकठ्ठा नहीं करनी चाहिए… क्योंकि इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का ही संचार होगा और इसके कारण कई बीमारियां जन्म लेंगी जो आपके सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नही हैं।

• बेड के सामने ना हो दर्पण –

ध्यान रहें कि आपका बेडरूम पूरी तरह से बंद नहीं होना चाहिए। और तो और बेडरूम में पलंग के सामने दर्पण भूल से भी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि बेड के सामने दर्पण होने से व्यक्ति की सेहत हमेशा खराब ही रहती है। एक और बात अपनी मानसिक परेशानियों को दूर रखने के लिए बीम के नीचे कभी नहीं सोना चाहिए एवं शयन कक्ष में भगवान की तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए।

• घर के मुख्य दरवाजे की साफ-सफाई पर दें ध्यान –

घर के मुख्य दरवाजे के सामने कोई भी गड्ढा या फिर कीचड़ अगर है तो इससे परिजनों को मानसिक रोग या तनाव हमेशा ही घेरे रहता है इसलिए अच्छा यही होगा कि आप उस गड्ढे को जल्द से जल्द मिट्टी से भर दें। याद रखें कि घर के मुख्य दरवाजे के सामने गंदगी बिल्कुल भी ना रहे।

• खाना खाते समय दिशा का ध्यान रखना ज़रूरी –

हम सभी भोजन करने बैठ तो जाते हैं… पर क्या कभी इस बात का ध्यान रखते हैं कि हमारा मुख पूर्व या फिर उत्तर दिशा में है या नहीं… दरअसल, खाते समय हमारा मुख पूर्व या फिर उत्तर दिशा में ही होना शुभ माना जाता है, क्योंकि कहते हैं कि इससे पाचन अच्छा होता है और इसी कारण आपकी सेहत भी हमेशा अच्छी बनी रहेगी।

• मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं –

अगर आपके घर के सामने कोई बड़ा पेड़ या फिर खंभा है और उसकी छाया सीधे आपके घर पर पड़ रही है तो यह वास्तु दोष होता है और इसे दूर करने के लिए आप घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर स्वास्तिक का चिन्ह ज़रूर बना लें। ऐसा करने से आपके घर का वास्तु दोष दूर हो जाएगा और आपकी सेहत भी बार-बार खराब नहीं होगी।

• घर के दक्षिण-पूर्व कोने में लाल रंग का बल्ब लगाएं –

घर के आग्नेय कोण यानी कि दक्षिण-पूर्व में रोजाना लाल रंग का बल्ब या फिर लाल रंग की मोमबत्ती अवश्य जलाएं… इससे आपके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य हमेशा अच्छा बना रहेगा।

Leave a Comment