टोटके वास्तु टिप्स

मिट्टी का घड़ा कैसे दूर कर सकता है धन की समस्या… जानें यह टोटका

इन दिनों हर घर में मिट्टी का घड़ा या कोई भी मिट्टी का बरतन आपको नज़र नहीं आएगा, क्योंकि अब ज़माना आ गया है ब्रैंड का और लोग महंगे व डिजाइनर बरतनों को रखने लगे हैं, वहीं पानी को साफ और ठंड़ा करने के लिए फिल्टर और फ्रिज का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं।

हां, अगर आप किसी गांव का भ्रमण करेंगे तो आपको वहां आज भी मिट्टी का घड़ा सहित कई मिट्टी के बरतन देखने को मिलेंगे। गांव में आज भी पानी को ठंडा रखने के लिए घड़े या फिर सुराही का प्रयोग किया जाता है ना कि फ्रिज का। आपको जानकर हैरानी होगी कि मिट्टी के घड़े में पानी रखने से ना केवल आपका जल शीतल रहेगा बल्कि इसके कई और फायदे भी हैं

आज वेद संसार आपको मिट्टी के घड़े से जुड़े कई फायदों के बारे में विस्तार से बताने जा रहा है –

जी हां, वास्तु के अनुसार अपने घर में एक मिट्टी का घड़ा या सुराही रखने से धन से संबंधित सारी परेशानियां आपसे कोसो दूर हो जाएंगी। यानि कि साफ है कि इससे घर में धन की कभी कमी नहीं होगी।

वहीं कुछ लोगों को मिट्टी का घड़ा रखना बहुत भारी काम लगता है, क्योंकि रोज़ इन्हें धोना फिर पानी भरना और साथ में कई बातों का ध्यान रखना जैसे कि झूठे हाथों से नहीं छूना व झूठा नहीं करना आदि… तो ऐसे में आप एक छोटा सा मिट्टी का कलश घर ले आएं और उसमें पानी भरकर रखें। पर इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि घड़े में जल हमेशा भरकर ही रखना चाहिए।

वास्तु की मानें तो उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना गया है और इस दिशा में जल का स्थान बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है, इसलिए पानी भरे हुए घड़े को हमेशा उत्तर दिशा की ओर ही रखें, इससे आपके घर में धन का आवागमन हमेशा बना रहेगा।

मिट्टी की प्रतिमा क्यों मानी जाती है शुभ –

यूं तो भगवान की प्रतिमाएं अब प्लास्टिक, फाईबर और कई चीज़ों की आने लगी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूजा करने के लिए हमेशा मिट्टी की प्रतिमा ही सही मानी जाती है, इसलिए कहा जाता है कि घर में भगवान की मिट्टी की मूर्तियां ही रखनी चाहिए, क्योंकि इससे आपके जीवन में धन से संबंधित सारी परेशानियां छू मंतर हो जाएंगी

मिट्टी का घड़ा परिवार में कैसे बढ़ाता है प्रेम –

ठीक उसी तरह जिस तरह से मिट्टी के घड़े में पानी भरने पर सौंधी-सौंधी सी खुशबू आती है, उसी तरह से घर में जल का भरा हुआ मिट्टी का घड़ा होने से परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ता है या यूं कहे कि प्रेम रुपी सौंधापन हमेशा बना रहता है। देखा जाए तो बाजार में कई रंग बिरंगी छोटी-छोटी खूबसूरत सी मटकियां मिलती है आप उन्हें भी घर में सजा सकते हैं और परिवार के सदस्यों के बीच प्यार को बढ़ा सकते हैं।

मिट्टी के घड़े के पास दिया जलाने का टोटका –

दोस्तों, धन सभी के जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए बहुत अहम मानी जाती है, पर हर किसी के पास हमेशा समान धन रहे यह ज़रूरी नहीं… कई लोगों को धन से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो ऐसे लोगों के लिए यह खास टोटका बहुत काम का है – जल से भरे हुए मिट्टी के घड़े के पास दीपक रोज़ाना जलाएं और देखे चमत्कार, आपकी सारी आर्थिक परेशानियां झट से दूर होती चली जाएंगी। और तो और मिट्टी के घड़े से प्रतिदिन पौधों में पानी डालने से आपको मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलेगी

दोस्तों, अगर आपको वेद संसार द्वारा बतायी गई इस मिट्टी के घड़े से जुड़ी बातें सही लगी हो तो आज ही अपने घर में मिट्टी का घड़ा लाएं और हमारे बताए गए उपायो को अपनाए… आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएगी और आप एक खुशहाल जीवन का आनंद उठा पाएंगे।

Leave a Comment