हम सबके घर में बिन बुलाए मेहमान की तरह प्रवेश कर जाती हैं चींटियां। यूं तो चींटियां दो रंग की होती है – लाल और काले रंग की।
आपको किस रंग की चींटी ज्यादा अच्छी लगती है… ज़रूर आपका जवाब काली चींटी ही होगी। सही बात है लाल चींटियां तो काट लेती है, पर काली हमें परेशान नहीं करती। यह बहुत कम लोग जाते हैं कि चींटियां भी अपने आप में बहुत खास होती है और इनका हमारे घर में आना कोई ना कोई संकेत होता है।
जी हां, हमारी मान्यताओं के अनुसार चींटियों से जुड़े कई शुभ और अशुभ संकेत होते हैं और कहा तो यह भी जाता है कि घर से निकलने वाली चींटियां भी हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं का संकेत देती हैं। लोगों की मानें तो लाल और काले रंग की चींटियों का आना अलग-अलग संकेत देता है... चलिए आपको बताते हैं कि चींटियों से जुड़े संकेत क्या होते हैं –
काले रंग की चींटियों का आना होता है शुभ –
घर में काले रंग की चींटियों का आना बहुत शुभ माना जाता है। वहीं, बहुत से उपायों में तो काली चीटिंयों को आटा, शक्कर आदि खिलाने की भी बात कहा जाता है, क्योंकि कहते हैं कि काली चींटियों को भोजन डालना बहुत शुभ माना जाता है।
बता दें कि काली चींटियों का घर में आना सुख और ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है। अगर चींटियां चावल के भरे हुए बर्तन में बाहर निकलती हैं तो यह बहुत शुभ संकेत होता है। माना तो यह भी जाता है कि इससे आपको आर्थिक परेशानियों से छुटकारा जल्दी मिल सकता है। साफ शब्दों में कहे तो काली चींटियों का घर में आना धन के आगमन का साफ संकेत माना जाता है।
घर में लाल चींटियों का आना होता है अशुभ –
आपके घर में कभी ना कभी लाल चींटियां ज़रूर आई होंगी। यह लाल चींटियां बहुत खतरनाक भी होती है, क्योंकि जब यह काट लेती है तो वह शरीर का वह अंग लाल हो जाता है और उसमें दर्द भी होता है। हां, घर में अगर आपके ज्यादा लाल चींटियां आने लग गई हैं, तो यह शुभ नहीं माना जाता है।
दरअसल, यह हमें संकेत देती हैं कि आने वाले समय में परेशानियां आपके जीवन को घेर सकती है और साथ ही धन हानि आदि का संकेत भी दे जाती है, लेकिन जब आपके घर में लाल चींटियां मुंह में दाना या फिर अंडे लेकर आती हुई दिखाई दें तो फिर यह अशुभ नहीं माना जाता है।
चींटियों के आने की दिशा भी देती हैं अलग-अलग संकेत –
उत्तर दिशा बहुत शुभ माना जाता है और अगर आपके घर में काली चींटियां उत्तर दिशा की ओर से ही आ रही हैं तो यह बहुत शुभ संकेत होता है और वहीं पूर्व दिशा से आने वाली चींटियां आपके लिए कोई सकारात्मक संकेत भी ला सकती हैं। यही नहीं, पश्चिम दिशा से आने वाली चींटियां आपको आने वाले समय में यात्रा करने का संकेत देती है।
वेद संसार द्वारा बताए गए काली व लाल चींटियों से जुड़ी खास बातें आपको ज़रूर पसंद आयी होगी और अब से आप काली चींटियों को खाने के लिए कुछ मीठा या फिर आटा ज़रूर देंगे।