ज्योतिष वास्तु टिप्स

दुकान में ग्राहक की है कमी, तो अपनाएं यह खास उपाय!

क्या आपका दुकान मेन मार्केट में हैं और फिर भी ग्राहक नहीं आ रहें… व्यापार में लाभ के अवसर भी कम मिल रहे हैं तो कभी इस बात पर ध्यान दिया कि कहीं यह वास्तु दोष तो नहीं… यानी कि ऐसी स्थिति वास्तु दोष के कारण तो नहीं बन रही…

अगर ऐसा आपके साथ भी हो रहा कि आपका एक अच्छे लोकेशन पर दुकान या फिर शोरूम होने के बावजुद ग्राहक की कमी हो रही है तो यह वक्त है सावधान हो जाने का या यूं कहे कि ध्यान देने का।

एक बात याद रखें कि दुकान हमारा कार्यस्थल है, जहां वास्तु उपाय होना बहुत जरूरी माना जाता है

आज वेद संसार आपको बताने जा रहा है ऐसा ही एक खास उपाय जिससे आपके दुकान में ग्राहकों की नहीं होगी कमी और आप पर बरकत भी हमेशा बनी रहेगी –

• आप अपने दुकान को हमेशा स्वच्छ रखें। यानी कि दुकान में गंदगी ना तो खुद करें और ना ही किसी भी तरह की गंदगी जमा होने दें।

• ध्यान रहे कि दुकान के प्रवेश द्वार (मेन गेट) पर चौखट भूल से भी ना बनाएं

• यही नहीं, आपके दुकान के ठीक सामने बिजली या फोन का खंभा, पेड़ या सीढ़ी भी नहीं होनी चाहिए

• हमने आपको पहले ही बताया कि दुकान की सफाई पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, पर सफाई करते समय किसी भी तरह का कूड़ा सड़क पर ना फेंके और ना ही इसे किसी दूसरी दुकान की ओर डालें।

• दुकान में कैश काउंटर तो होता ही है जहां सेठ खुद बैठता है तो दोस्तों, दुकान पर बैठते समय अपना मुख सदैव उत्तर या फिर पूर्व दिशा की ओर ही कर के बैठें। यही नहीं, दुकान मालिक को पश्चिम दिशा में ही बैठना चाहिए

दुकान में गणपति बप्पा और मां लक्ष्मी की मुर्ति याद से रखें और सुबह-शाम दुकान में कर्पूर अवश्य जलाएं। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से सभी तरह की नकारात्मकता दूर हो जाएगी।

• दुकान से जुड़ी एक और बात पर ध्यान अवश्य दें कि दुकान में प्रयुक्त होने वाले उपकरण आग्नेय कोण में ही रखें

• याद रखें कि आपके दुकान की तिजोरी की जगह के ऊपर कोई बीम नहीं होना चाहिए। और हां, दुकान की तिजोरी में कुबेर यंत्र या फिर श्रीयंत्र को रखना ना भूलें व साथ ही नगद पेटिका को कभी खाली ना रखें।

• दुकान में अगर आप भोजन करते हैं तो जिस गद्दी पर बैठकर आप ग्राहकों से पैसे लेते है, उसी गद्दे में कभी भोजन नहीं करना चाहिए और ना ही सोना चाहिए

• दुकान के मेज पर जहां आप पैसों का लेन-देन करते हैं, वह मेज लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है इसलिए भूल से भी उस मेज पर पैर रखकर कभी ना बैठें

• एक बात गांठ बांध लें कि रोजाना आप दुकान खोलेंगे तो कभी भी सुबह-सुबह दुकान को खोलते समय और शाम को बिजली जलाने के बाद किसी को भी और किसी भी तरह का दान नहीं देना चाहिए दें

• बताते चलें कि आप अपने दुकान में याद से कुल देवता या फिर इष्ट देवी-देवता की तस्वीर लगाएं, क्योंकि यह बहुत शुभ माना जाता है। अपने दुकान के प्रवेश द्वार के ऊपर भगवान श्रीगणेश की मूर्ति याद से लगाएं और हां, यह मूर्ति दीवार के आगे-पीछे दोनों ही तरफ लगाएं। हां, आप चाहे तो सूर्य यंत्र भी लगा सकते हैं।

हालांकि ये उपाय आपकी एक हद तक मदद करेंगे, लेकिन इसके अलावा आपको अपने प्रोडक्ट्स और अपने ग्राहकों को भी समझना होगा। कस्टमर किस तरह की चीजों को ज्यादा खरीदना चाहता है उसकी एक लिस्ट बनानी होगी और अपने दुकान में ऐसे प्रोडक्ट्स रखने होंगे।

Leave a Comment