टोटके हिन्दू पर्व

सावन का हर शनिवार होता है बहुत खास, जानें क्या है राज़!

सावन का महीना शुरु हो गया है और अब पूरे एक महीने तक आपको हर जगह “बम-बम बोले” और “हर-हर महादेव” की गूंज सुनाई देगी। आज वेद संसार आपको सावन का शनिवार से खास संबंध के बारे में बताने जा रहा है, जिसे शायद ही आप जानते होंगे।

जी हां, सावन के महीने में आने वाला हर शनिवार बहुत ही खास होता है। ऐसी मान्यता है कि यह धन-संपत्ति पाने के लिए विशेष शुभ माना जाता है। बता दें कि सावन में शनि की पूजा सबसे ज्यादा फलदायी होती है। कहते हैं कि इस पूरे महीने शनि की पूजा करने से व्यक्ति की हर समस्याएं दूर हो सकती है और तो और इस सावन के शनिवार का संबंध आपके नौकरी से भी होता है। अगर आप वाकई में एक अच्छी नौकरी की तलाश में है या अपनी नौकरी में तरक्की की चाह रख रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना बहुत ज़रूरी होगा कि आखीर कैसे आप मनचाही नौकरी और साथ ही अपना पोजिशन पा सकते हैं।

शनि देव के संग उनके गुरु भगवान शिव की कृपा भी आप चाहते हैं , तो नीचे बताए जा रहे नौकरी से जुड़ी हर समस्या का समाधान जानें और उन्हें अपनाएं –

नौकरी ना मिल पा रही हो तो करें यह उपाय –

• सावन के हर शनिवार की शाम को भगवान शिव के मंदिर ज़रूर जाएं

• भगवान शिव को अपनी आयु के बराबर बेलपत्र अर्पित करें और हर बेल पत्र के साथ “नमः शिवाय” भी बोलते रहें।

• इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक याद से जलाएं।

“ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का कम से कम 108 बार जाप याद से करें।

• साथ ही शिव और शनि देव का ध्यान करके जल्दी नौकरी मिलने की प्रार्थना करें।

नौकरी में तरक्की ना हो रही हो तो करें यह उपाय –

नौकरी में तरक्की ना हो रही हो तो करें यह उपाय

• सावन के हर शनिवार को शिव मंदिर जाएं और उन्हें जल अर्पित करें

• शाम को ही पीपल के पेड़ नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं

“ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” मंत्र का यथाशक्ति जाप भी करें।

• इस जाप के बाद अपने बजट के अनुसार खाने-पीने की चीज़ों का दान करें

• इस बात का खास ध्यान रखें कि दाने करने के लिए खरीदी गई खाने की चीजों में काला चना जरूर हो।

• यही नहीं, भगवान शिव और शनि देव से नौकरी में उन्नति के लिए सच्चे मन से प्रार्थना करें।

नौकरी में मनचाहा बदलाव ना हो रहा हो तो करें यह उपाय

• सावन के हर शनिवार को सुबह या फिर शाम को भगवान शिव को लाल फूल अर्पित करना ना भूलें।

• शाम को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक याद से जलाएं और पेड़ की नौ परिक्रमा करें।

• परिक्रमा के समय अपने मन ही मन में “ॐ शं शनैश्चराय नमः” जपते रहें और इस परिक्रमा के बाद किसी निर्धन को सिक्कों का दान करें।

• अब आप भगवान से नौकरी में मनचाहे बदलाव के लिए प्रार्थना करें

दोस्तों, एक बात हमेशा याद रखें कि शनि देव हर इंसान के कर्म पर अपनी पैनी नज़र रखते हैं और हर इंसान को उसके कर्मों के मुताबिक ही फल देते हैं। नौकरी और रोजगार का संबंध भी शनिदेव से ही माना जाता है. इसलिए इन समस्याओं का उत्तम समाधान भी केवल शनिराज ही कर सकते हैं।

Leave a Comment