एक इंडिपेंडेंट ज़िंदगी की चाह हर किसी की होती है और लोग इसके लिए नौकरी करना चाहते हैं। बिजनेस करना हर कोई नहीं चाहता… जिसके दादा व पिता पहले से बिजनेस करते आ रहे हैं, लोग उसमें तो कुद पड़ते हैं, लेकिन जब बारी स्टार्टअप बिजनेस की हो तो लोग दस बार ज़रूर से सोचते हैं। नौकरी आपको अपने हुनर के हिसाब से मिलती है… हालांकि कई बार मेहनत करने के बावजूद भी सफलता हाथ नहीं लगती है।
बता दें कि मेहनत के साथ-साथ अगर भाग्य का साथ मिल जाए तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। अगर आपको अच्छी नौकरी मिलने में आ रही है समस्या तो घबराए नहीं क्योंकि आज वेद संसार आपको बताने जा रहा है कुछ ऐसे खास उपायो के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप एक अच्छी नौकरी ज़रूर प्राप्त कर सकते हैं।
मेडिकल, चिकित्सक (डॉक्टर) या शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए –
• जो लोग मेडिकल फिल्ड में नौकरी पाना चाहते हैं या फिर डॉक्टर बनना चाहते हैं तो चांदी का कड़ा अपनी कलाई में या फिर चांदी का छल्ला अंगुली में सोमवार के दिन ज़रूर धारण कर लें।
• भगवान शिव को रोजाना सुबह-सुबह जल अर्पित करें।
• हो सके तो किसी निर्धन व्यक्ति को काली वस्तु का दान याद से कर दें।
• इस उपाय को लगातार ९ दिनों तक करें और इसकी शुरुआत सोमवार से ही करें।
इंजीनियरिंग, फैक्ट्री, इंडस्ट्री, कंस्ट्रक्शन आदि में नौकरी पाने के लिए –
• दूसरी ओर अगर आप इंजीनियर या फिर किसी तकनीकी क्षेत्र में नौकरी पाने की चाह रखते हैं तो लोहे का छल्ला बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में शनिवार की शाम को याद से धारण कर लें।
• यही नहीं, पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
• वहीं, दीपक जलाने के बाद शनि के वैदिक मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का १०८ बार जाप भी करें।
• यह खास उपाय लगातार ९ दिनों तक करें और इसकी शुरुआत शनिवार से ही करें।
प्रशासन, पुलिस, सेना या उच्च प्रशासनिक नौकरी पाने के लिए –
• याद से एक ताम्बे का छल्ला बाएँ हाथ की अनामिका अंगुली में मंगलवार को दोपहर के समय धारण कर लें।
• रोजाना सुबह भगवान हनुमान जी को लाल फूल ज़रूर अर्पित करें।
• इसके बाद वहां ९ बार हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।
• बता दें कि यह उपाय लगातार ९ दिनों तक करें और इसकी शुरुआत मंगलवार के दिन से ही करें।
बैंक, मार्केटिंग, या मैनेजमेंट की नौकरी पाने के लिए –
• क्या आप कॉरपोरेट जैसे कि बैंकिंग, मार्केटिंग या फिर मैनेजमेंट की नौकरी करने की चाह रखते हैं, तो एक ओनेक्स चांदी में बनवाकर बुधवार की शाम के समय अपनी कनिष्ठा अंगुली में याद से धारण कर लें।
• भगवान गणेश जी को रोजाना सुबह ३ बूंदी के लड्डू का भोग लगाना ना भूलें।
• भोग में चढ़ा एक लड्डू खुद खा लें और बाकी दो लड्डू लोगों में बाँट दें।
• ध्यान दें कि यह उपाय लगातार ९ दिनों तक करना ज़रूरी होगा और इसकी शुरुआत आपको बुधवार से ही करनी होगी।
सरकारी नौकरी पाने के लिए
• अधिकतर लोगों का सपना सरकारी नौकरी पाने का होता है और ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कोई अच्छी सरकारी नौकरी तो सोना और ताम्बा बराबर मात्रा में मिलाकर एक अंगूठी बनवा लें।
• इस खास अंगूठी को रविवार दोपहर को दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में ज़रूर धारण कर लें।
• रोजाना सुबह-सुबह भगवान सूर्य को जल अर्पित करें और याद से जल में रोली मिला लें।
• जल चढ़ाने के बाद ही बर्तन में बची हुई रोली को माथे और कंठ पर लगा लें।