टोटके

जानवरों की मौत, नहाया हुआ पानी देखने से कैसे होता है बड़ा नुकसान!

जब हम सड़क पर चलते हैं, तो हमें कई सारी चीजें दिखाई दे जाती है। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि कुछ चीच़ों का देखना हमारे लिए अशुभ होता है।

आइए बताते हैं कि वह कौन सी चीज़ें हैं जिनसे सड़क पर चलते समय दूरी बनाकर चलना चाहिए –

हवन की राख

कहते हैं कि अगर रास्ते में चलते वक्त हवन की राख दिखाई दें जाए, तो उससे दूर होकर चलने में ही भलाई है। बता दें कि हवन की राख पवित्र होती है और इस पर गलती से भी पैर लगना अशुभ माना जाता है।

जानवरों की मौत

आपने कई बार सड़क पर जानवरों की मौत को देखा होगा। वाहन से टक्कर के बाद जानवरों की हड्डियां सड़क पर ही बिखर जाती है। अगर पैदल चल रहे हैं या फिर वाहन चला रहे हैंं, तो इन हड्डियों से दूर होकर ही चलें। अगर आप गलती से इन जानवरों की हड्डियों को छू जाते हैं तो इसके बाद नहाना ना भूलें।

नहाया हुआ पानी

यही नहीं, अगर सड़क पर चलते समय आपको गलती से भी किसी व्यक्ति का नहाया हुआ पानी दिख जाए तो उस पानी के पास ना जाए। उस पानी से दूर रहकर ही रास्ता को पार करें। जान लें कि पानी के नजदीक जाने से आपकी पवित्रता नष्ट हो जाती है।

गंदे कपड़े

जान लें कि अगर आप किसी खास काम में जा रहे हो और आपको रास्ते में किसी प्रकार के गंदे फटे कपड़े दिख जाए तो उससे बहुत दूर हो जाए।

टूटे हुए बाल

अकसर बाल को संवारते समय टूटे हुए बालों को लोग इधर उधर फेंक दिया करते हैं। ध्यान रहे कि व्यक्ति के टूटे हुए बालों का रास्ते में दिखाई देना अशुभ होता है। रास्ते में बाल दिखने पर उससे दूर होकर ही चलें। कोशिश करें कि आप इन बालों को कभी ना लांघे।

Leave a Comment