नए साल की शुरुआत हर कोई खुशी-खुशी करना चाहता है। सभी यही चाहते हैं कि आने वाला साल उनके पिछले साल से बेहतरीन हो और ढेर सारी सफलता व खुशियां हो। लोगों के बीच में ऐसी धारणा बनीं हुई है कि जिस तरह सुबह की अच्छी शुरुआत से पूरा दिन अच्छा रहता है, ठीक उसी तरह साल का पहला दिन अगर शुभ हो तो पूरा साल अच्छा हो सकता है…
अगर आप भी नए साल 2020 में खुशहाली और तरक्की की उम्मीद कर रहे हैं तो वेद संसार द्वारा बताए जा रहे कुछ खास उपायों को आजमाएं… आपका पूरा साल शुभ हो सकता है। अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि भला ऐसे कौन से खास उपाय हैं जिन्हें अपनाने से हमारा नया साल शुभ हो जाएगा… तो चलिए बिना देर करते हुए आपके इस सवाल का जवाब हम दे ही देते हैं।
यूं तो लोग साल के पहले दिन 1 जनवरी को शुभ बनाने के लिए मंदिर जाते हैं, पूजा-पाठ करते हैं और कुछ पार्टी व अपने परिवार के साथ अच्छा समय बीता कर सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन वेद संसार आज आपको बताने जा रहा है कि साल के पहले दिन कौन से उपाय करने से बनेगा आपका भाग्य सुन्दर…
पहला उपाय:
पिछले वर्ष अगर आपके घर में सुख व समृद्धि की काफी कमी रही है, तो इस नए साल में खुशियों को बढ़ने के लिए आप यह उपाय अपना सकते हैं – तांबे के लोटे में पानी भरें और उसमें थोड़ा सा केसर भी डाल दें। अब इसके बाद यह पानी शिवलिंग पर चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय ऊँ महादेवाय नम: मंत्र का जाप 108 बार अवश्य करें।
दूसरा उपाय:
वहीं, आप अपनी आर्थिक तंगी को दूर करना चाहते हैं, तो चांदी का लोटा लें और उसमें कच्चा दूध भर लें, इसके बाद दूध में शकर, दही, घी, शहद सभी मिला दें। यह पंचामृत शिवलिंग पर चढ़ाएं और मंत्र ऊँ रुद्राय नम: का जाप 108 बार याद से करें।
तीसरा उपाय:
बहुत से लोग दान-पुण्य में विश्वास करते हैं… तो ऐसे में आप किसी गरीब व्यक्ति को सवा पांच किलो गेहूं दान कर दें। कहते हैं कि ऐसा करने से पूरे साल आपके ऊपर माँ अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहेगी और आपके घर खुशहाली का डेरा रहेगा।
चौथा उपाय:
यह हम सभी जानते हैं कि भगवान शिवजी का वाहन नंदी को माना जाता है यानी कि बैल को… तो ऐसे में आप भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बैल को हरी घास खिला सकते हैं… अगर बैल से सामना नहीं हो पा रहा है, तो आप किसी गाय को भी घास या फिर रोटी खिला सकते हैं।
पांचवा उपाय:
बहुत से लोगों का वैवाहिक जीवन काफी परेशानियों से भरा रहता है और ऐसे में आप नए साल में इन परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो भगवान शिव जी के शिवलिंग पर इत्र चढ़ाएं और माता पार्वती के इन पांच नामों का उच्चारण ज़रूर से करें –
महेश्वारी – भगवान शिव की शक्ति
शाम्भवी – शंभू की पत्नी
सत्यानादास वरुपिनी – शाश्वत आनंद
सर्ववाहना – सभी वाहनों की सवारी
आद्य – इस नाम का मतलब प्रारंभिक वास्तविकता है
छठा उपाय:
उगते हुए सूर्य को जल देना बहुत शुभ माना जाता है और बहुत से लोग देते भी है… वहीं अपने नए साल को और भी अधिक शुभ बनाने के लिए आप इस खास उपाय को आज़मा सकते हैं… ताबें के बर्तन में जल में गुड़ और सिंदूर मिला लें और फिर भगवान सूर्य को अर्पित करें… इस उपाय को करने से आपको नौकरी में कामयाबी हाथ लगेगी और आर्थिक स्थिति भी आपकी हमेशा अच्छी रहेगी।
सातवां उपाय:
घर की महिलाओं को घर की लक्ष्मी माना जाता है और साल के पहले दिन वो क्या करती है, क्या पहनती है इसका भी आपके पूरे घर पर असर पड़ता है। साल के पहले दिन घर की महिला को लाल रंग का कपड़ा पहनना चाहिए। आपने अगर ध्यान दिया होगा तो हमारी बात से सहमत करेंगे कि माँ लक्ष्मी की तस्वीर में भी वह हमेशा लाल रंग के कपड़े ही पहनी हुई होती हैं, क्यूंकि लाल रंग समृद्धि को आकर्षित करता है। साथ ही कलर थेरेपी के हिसाब से लाल रंग हमारे बेस चक्र से भी संबंधित होता है… तो लाल रंग पहनने से पूरे ही साल आपके घर में संपन्नता हमेशा बनी रहेगी।