ज्योतिष टोटके

रोटी से जुड़े यह खास 5 टोटके आपके उड़ा देंगे होश!

रोटी से जुड़े यह खास टोटके

क्या आपने कभी यह कहावत सुनी है कि ज़िंदगी के लिए तीन चीज़ों का होना बहुत ज़रूरी होता है – रोटी, कपड़ा और मकान… अगर यह याद नहीं होगा, तो सुपरहिट फिल्म का नाम तो याद ही होगा – रोटी, कपड़ा और मकान। देखा जाए तो कपड़े और मकान के बिना भी लोग अपना सहारा ढूंढ ही लेते हैं, लेकिन भोजन के बिना इंसान का सांस लेना मुश्किल हो जाता है। इंसान को अगर जीना है तो रोटी खाना ही होगा।

आज वेद संसार आपको रोटी से जुड़े कुछ खास 5 टोटकों के बारे में बताने जा रहा है जिनको फॉलो करके आप अपनी अलग-अलग समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं – 

• घर में अगर आप सुख व शांति को बनाए रखना चाहते हैं, तो रोजाना घर पर बनायी गई पहली रोटी गाय को और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलानी चाहिए। बता दें कि ऐसा करने से आपके परिवार की कलह समाप्त हो जाएगी।

• वहीं, जिनकी कुंडली में राहु और केतु की स्थिति ठीक नहीं होती है, तो उन्हें अपनी कुंडली को मजबूत करने के लिए रात में बनायी गई आखिरी रोटी पर सरसों का तोल लगाकर काले कुत्ते को खिला दें। ध्यान रहें कि ऐसा आप लगातार 15 दिन तक ज़रूर करें आपको लाभ ज़रूर मिलेगी।

• बहुत से लोग पितृदोष से काफी परेशान रहते हैं और उनका जीवन सुचारू रूप से नहीं चल पाता है। अगर आप भी पितृदोष से बचना चाहते हैं तो अमावस्या की रात घर में खीर और रोटी बना लें और उसके बाद याद से खीर को रोटी में लपेटकर कौओं को खिला दें। बता दें कि ऐसा करने से आपको जल्दी ही लाभ की प्राप्ति होगी।

• यही नहीं, अगर आप रोटी में चीनी डालकर चीटियों को खिलाते हैं तो आए दिन ज़िंदगी में मिलने वाली असफलताएं आपको मिलनी बंद हो जाएगी और आप एक सफल जीवन जीने में कामयाब होंगे।

• दिलचस्प बात यह है कि जिन सास व बहु में खटपट होती रहती है उन्हें अपने रिश्ते में मधुरता लाने के लिए शनिवार के दिन घर में बनने वाली पहली रोटी पर अपनी सास का नाम काली स्याही से लिखें और फिर शाम के समय किसी भी काले कुत्ते को खिला दें।

दोस्तों आपको यह रोटी से जुड़े खास 5 टोटकों के बारे में जानकर थोड़ी हैरानी ज़रूर हुई होगी कि भला हमारी यह पेट भरने वाली रोटी इतने कमाल की भी हो सकती है कि हमारी असफलताएं, सफलताओं में तब्दील हो जाएगी और हमारे कई तरह के ग्रह व कुंडली और साथ ही पितृदोष जैसी बड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

यह जीवन छोटी सी है, तो क्यों ना इसे खुशी-खुशी जीएं। दो पल की ज़िंदगी में अगर समस्याएं और परेशानियां आपको दुखी करे, तो ऐसे में ध्यान देना होगा और कोशिश करनी होगी कि जल्दी ही आपको अपनी मुसीबतों से छुटकारा मिल जाए और जब आपके पास हो यह आसान से रोटी के खास 5 टोटकें हो तो हमें नहीं लगता है कि आपकी ज़िंदगी कभी उदास भरी होगी बल्कि हमें यह यकीन है कि आपकी ज़िंदगी खुशहाल भरी होगी।

Leave a Comment