टोटके वास्तु टिप्स

रोटी कैसे बदल सकती है आपकी किस्मत… जानें यह अचूक उपाय

आपने कभी सनातन संस्कृति के बारे में सुना या पढ़ा है? बता दें कि इस संस्कृति में गाय को पहली रोटी खिलाने की परंपरा हमेशा से रही है और ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है। साथ ही उन्हें शुभ फल की प्राप्ति भी होती है।

वहीं, हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली से जुड़े तमाम ग्रहों के दोषों को दूर करने के लिए रोटी से जुड़े कुछ खास उपाय बताए गए हैं। तो चलिए बिना देर करते हुए वेद संसार आपको बताने जा रहा है रोटी से जुड़ी कुछ ज्योतिषीय उपाय जो किसी भी इंसान की तकदीर बदलने में मददगार साबित हो सकती हैं –

दिन की पहली रोटी का उपाय

याद रखें कि घर की रसोई में पहली रोटी सेंकने के बाद उसमें शुद्ध घी लगाकर चार टुकड़े कर लें और फिर उन चारों टुकड़ों पर खीर अथवा चीनी या गुड़ को भी रख लें। इसमें से एक को गाय को, दूसरे को कुत्ते को, तीसरे को कौवे को और चौथे को किसी भिखारी को दे दें। जान लें कि इस उपाय के तहत गाय को रोटी को खिलाने से पितृदोष दूर होगा, कुत्ते को रोटी खिलाने से शत्रुभय दूर होगा, कौवे को रोटी खिलाने से पितृदोष और कालसर्प दोष दूर होगा व अंतिम रोटी का टुकड़ा किसी गरीब या फिर भूखे को भोजन के साथ खिलाने से आर्थिक कष्ट दूर हो जाएंगे और आपके सारे बिगड़े काम भी बन जाएंगे।

रात की अंतिम रोटी का उपाय

अभी हमने बताया आपको दिन की पहली रोटी के बारे में और अब बताने जा रहे हैं रोटी के दूसरे उपाय के बारे में… क्या आपके जीवन में शनि ने फैला रखी हो सनसनी या फिर काम में राहु-केतु अटका रहे हैं रोड़ा तो रोटी का उपाय आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। ऐसी मान्यता है कि इन सभी ग्रहों की अशुभता को दूर करने के लिए रात के समय बनाई जाने वाली अंतिम रोटी पर सरसों का तेल लगाकार काले कुत्ते को खाने के लिए देना चाहिए। अगर काला कुत्ता न खाए या आपको ना दिखाई दे तो किसी दूसरे कुत्ते को खिलाकर इस उपाय को आप कर सकते हैं।

रोटी इनको बांटे और देखें चमत्कार!

हमारे देश में यह कहावत है कि “अतिथि देवो भव:” यानी कि अतिथि जो है वह देवता के समान होता है… इसलिए कहा जाता है कि भी आपको द्वार आए फिर चाहे वह कोई निर्धन या भिखारी ही क्यों ना हो आपसे जैसा हो सके पर उन्हें भोजन जरूर कराए। इसी प्रकार यदि भोजन के समय आपके यहां आए या जाने लगे तो उसे भी रोटी ज़रूर खिलाएं।

रोटी के इस उपाय से दूर करें राहू का रोड़ा –

अगर कई प्रयासों के बावजूद भी आपको सफलता हाथ नहीं लग रही है तो आपके लिए रोटी का यह खास उपाय वरदान से कम नहीं साबित होगा। बता दें कि काम में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए रोटी और चीनी को मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़े चीटियों के खाने के लिए उनके बिल के आस-पास डाल दें। जान लें कि इस उपाय से आपकी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होनी शुरु हो जाएगी।

रोटी के इस उपाय से घर में आएगी सुख-शांति –

आपके घर के समन्वय और प्यार को किसी की नजर लग गई हो या फिर आए दिन परिजनों में लड़ाई झगड़ा होती रहती हो तो आप रोटी से जुड़े चमत्कारी उपाय को जरूर अपनाए और चमत्कार देखें। दोपहर के समय जब आप अपनी रसोई में पहली रोटी सेंके तो उसे गाय के लिए और अंतिम रोटी कुत्ते के लिए जरूर निकाल लें और फिर उसे भोजन से पूर्व गाय और कुत्ते को खिलाने का प्रयास करें। अगर यह संभव ना हो तो बाद में उसे खिला दें।

आशा करते हैं कि रोटी के इन अचूक उपायों को आप ज़रूर से अपनाएंगे और अपनी सोयी हुई किस्मत को जगाएंगे।

Leave a Comment