ज्योतिष टोटके

पैसों की तंगी को दूर करने के लिए अपनाएं पर्स से जुड़े यह खास 4 टोटके

पैसा… यह एक ऐसी चीज़ है, जिसकी जरूरत हम सबको एक अच्छे और स्वस्थ जीवन के लिए हमेशा ही पड़ती है। पैसा ना सिर्फ आपको दो वक्त की रोटी नसीब कराता है, बल्कि यह आपके अंदर के आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है।
आज के इस दौर में लोग पैसों को देखकर ही किसी से रिश्ता जोड़ते हैं। हर कोई बस पैसे के लिए ही तो मेहनत करता है, ताकि वह अपने कमाए हुए पैसे से अपना व अपने पूरे परिवार को सुख की एक ज़िंदगी दे पाएं।
आपने बहुत लोगों को देखा होगा कि अच्छा पैसा कमाते हैं फिर भी उन्हें पैसों की हाय-हाय लगी ही रहती है। क्या कभी आपके मन में यह सवाल आया कि आखीर ऐसा क्यों???

आज वेद संसार आपको बताने जा रहा है एक ऐसी ही बात और साथ अचूक टोटके जिसको करने से आपके जीवन में पैसों की किल्लत कभी नहीं होगी और आप एक अच्छी व खुशहाल ज़िंदगी व्यतित करेंगे।

यूं तो पैसे रखने के लिए हम सभी अपने पास पर्स तो ज़रूर रखते हैं। पर्स में लोग पैसे के साथ-साथ अपनी बहुत सी ज़रूरी की चीजें भी रखते हैं। वहीं, कुछ लोगों की शिकायत होती है कि इन दिनों पैसे बहुत ज्यादा ही खर्च हो रहे हैं और आमदनी कम होती चली जा रही है…क्या आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है??? तो घबराए नहीं क्योंकि ऐसा आपके पर्स में मौजूद कुछ दोष के कारण भी हो सकता है। चलिए अब बिना देर किए हम आपको बता ही देते हैं ऐसे कुछ खास उपाय जिसे अपनाने से कभी आपको पैसों की कमी नहीं होगी और साथ ही आपके जीवन में समृद्धि आएगी।

पैसों की कमी को चुटकी में दूर करेगा यह खास उपाय –

1. गोमती चक्र –

सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन सत्य यही है कि अगर आप अपने पर्स में विषम संख्या में गोमती चक्र को रखेंगे तो आपको कभी पैसों की किल्लत नहीं होगी। साथ ही आप मानसिक रूप से भी हमेशा मजबूत रहेंगे। और तो और भविष्य में भी आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी।

2. ओवल व्हाइट स्टोन –

वहीं, दूसरी ओर अगर आप अपने पर्स में ओवल व्हाइट स्टोन को रखेंगे तो इससे आपको हमेशा खुशी का एहसास होगा और साथ ही आप अपने कार्य को लेकर भी सकारात्मक रहेंगे। याद रखें कि अगर आप खुश रहेंगे तो आप लक्ष्य को भी प्राप्त कर सकते हैं।

3. छोटा नारियल –

पैसा भला किसे प्रिय नहीं है और अगर आप चाहते है कि आपकी यह प्रिय चीज़ आपसे कभी ना रूठे तो जल्द से जल्द आप अपने पर्स में छोटा नारियल रखना शुरू कर दें। अगर छोटा नारियल आपके छोटे पर्स में ना आ पा रहा हो तो, आप इसे अपने बड़े पर्स में भी रख सकते हैं। इस उपाय को करके देखिए जरूर फर्क महसूस करेंगे।

4. पीपल का पत्ता –

हम सभी पीपल के पेड़ की पूजा तो ज़रूर करते हैं… वहीं, आपके पर्स से पैसे ज्यादा खर्च हो रहे हो तो आप अपने पर्स में एक पीपल का पत्ता रखें, वह भी बिना मोड़कर। ऐसी मान्यता है कि इस अचूक उपाय को करने से आपके पर्स में कभी पैसे की कमी नहीं रहेगी और आप एक खुशहाल जीवन जीएंगे।

दोस्तों हम आशा करते हैं कि वेद संसार द्वारा बताए गए इन उपायों को आप ज़रूर अपनाएंगे और पैसों की कमी की समस्या से निजात पाएंगे। हर किसी के जीवन में पैसों का महत्व है और पैसा सिर्फ जमाना नहीं बल्कि बांटना भी सीखिए। जी हां, कोशिश करें कि आपके पास जब ज्यादा धन हो तो आप किसी ज़रूरतमंद की अपने थोड़े ही पैसों से सही पर उनकी मदद अवश्य करें।

किसी ने सही कहा है कि भगवान उसकी झोली कभी खाली नहीं होने देता जो हमेशा किसी और की मदद के लिए तैयार रहता है। ध्यान रहे कि भगवान पैसा नहीं नियत देखता है… और अगर आपकी नीयत सही है तो फिर आपको इस दुनिया में भगवान गरीब नहीं रहने देगा क्योंकि वह खुद आपकी मदद के लिए आगे रहेगा।

इसलिए पैसों का मोह त्यागे और ज़िंदगी को खूबसूरत बनाए… अगर आपकी एक छोटी सी मदद किसी दूसरे के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है तो क्या आप दुनिया के सबसे अमीर और दिलदार इंसान नहीं कहलाएंगे… सोच कर देखें, आपको जवाब ज़रूर मिलेगा।

 

Leave a Comment