क्या आप अपनी नौकरी या फिर व्यापार के कारण काफी हैरान और परेशान रहते हैं? कई बार हम अपनी नौकरी या फिर व्यापार से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं… वहीं, बॉस का गंदा रवैया, कई सालों से प्रमोशन रूका हुआ, काम का बहुत बोझ या फिर छुट्टी मिलने में समस्या… ऐसी कई वजह होती है जिसके कारण हम दूसरी अच्छी नौकरी की तलाश करते है। दूसरी ओर अगर आपका व्यापार ठीक से नहीं चल पा रहा हो… घाटे और कर्ज़ में डूबा हो… मुनाफा नहीं हो पा रहा हो तो आप किसी दूसरे व्यापार की शुरुआत करने में जूट जाते हैं।
ऐसी मान्यता है कि अगर सूर्य बुध वृष राशि में हो… चन्द्रमा वृश्चिक राशि में हो… सूर्य बुध और चन्द्रमा का समसप्तक योग बन रहा हो तो इस संयोग में उपाय करने से बहुत लाभ होगा।
आज वेद संसार आपको नौकरी-व्यापार बदलने के कुछ अचूक उपाय बताने जा रहा है –
नौकरी-व्यापार बदलने के उपाय
• बुधवार के दिन व्रत करें या फिर चन्द्र की पूजा करें।
• चंद्रमा को जल व दूध का अर्घ्य अवश्य दें।
• सुबह तांबे के लोटे से सूर्य को जल देना ना भूलें।
• बुधवार को हरे वस्त्र ज़रूर से पहनें।
नौकरी बदलने से पहले रखें इन बातों का ख्याल
• जब तक आपकी कोई नई नौकरी पक्की ना हो या फिर न्यू अपॉइंटमेंट लेटर ना मिल जाए तब तक पुरानी नौकरी भूलकर भी ना छोड़ें।
• जहां आप फिलहाल काम कर रहे हैं वहां झगड़ा या गुस्सा ना करें।
• जब तक नई नौकरी नहीं मिल जाए तब तक अपने ऑफिस में मन लगाकर काम करें और कलीग से नौकरी की कमियां ना निकालें।
• अगर मीटिंग में आपकी बात ना सुनी जाय तो भी गुस्सा कभी ना करें।
नई नौकरी के ऑफर के लिए चुपचाप करें यह खास उपाय
ध्यान रहे कि नौकरी का कारक ग्रह शनि होता है इसलिए लगातार शनि पूजा करें। शनि मन्दिर में काले तिल और सरसों का तेल ज़रूर से चढ़ाएं। वहीं, गरीब को भोजन कराकर उनसे दुआएं प्राप्त करें। यही नहीं, सरसों तेल का काजल बनाकर अपनी आखों में लगाएं और शनिवार को काले वस्र ही पहनें।
नया व्यापार शुरू करने के अचूक उपाय
आप अपनी तिजोरी और अलमारी हरे रंग से रंगवा लीजिए। तिजोरी या फिर अलमारी में लाल कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की स्थापना ज़रूर करें। साथ ही साथ भगवान गणेश चालीसा का पाठ भी करना ना भूलें। बुधवार को अपने मुख्य दरवाजे पर तिल के तेल का दीपक जलाए और गणेश जी को लडडू का भोग लगाए।
हम आशा करते हैं कि हमारा बताया गया यह उपाय आपको नई नौकरी व व्यापार की शुरुआत करने में ज़रूर से मदद करेगा।