टोटके

दिवाली पर अपनाएं यह 10 टोटके और बदले अपनी किस्मत!

दिवाली पर अपनाएं यह टोटके और बदले अपनी किस्मत

क्या आप जानते हैं कि दीपावली का दिन ‌सिद्धि और साधना का भी माना जाता है और इसलिए इस खास दिंन को तांत्रिक से लेकर गृहस्थी तक बहुत ही महत्वपूर्ण मानते हैं। एक ओर जहां तांत्रिक सदियों से इस दिन् तंत्र मंत्र की सिद्धि प्राप्त करने में जुटे रहते हैं, तो वहीं, दूसरी ओर गृहस्थी टोटके और पूजा-पाठ से आर्थिक परेशानी के उपाय करते हैं।

आज वेद संसार आपको ऐसे ही 10 खास और अचूक टोटके बताने जा रहा है जिसे दिवाली में आप अपनाकर अपनी सारी आर्थिक परेशानिंयों को दूर भगा सकते हैं –

• अगर आप अपनी आय यानि कि इंकम को बढ़ाना चाहते हैं, तो दीपावली की शाम में साबुत उड़द, दही और सिंदूर लेकर पीपल की जड़ में रखें और एक दीपक जलाएं।

• वहीं, अगर आप जल्दी़ और अचानक धन लाभ की चाह रखते हैं, तो दीपावली की शाम में किसी बरगद के पेड़ की जटा में गांठ लगा लें और फिर धन लाभ मिल जाने के बाद इस गांठ को खोल दें।

• यही नहीं, दीपावली की रात हत्था जोड़ी में सिंरदूर लगाकर जहां आप धन रखते हैं आप उस स्थान पर रखें। ऐसा करने से आपकी आय तो बढ़ेगी ही और साथ ही आपके अनावश्यक खर्चों में कमी आएगी।

• गन्ने की जड़ को लाल वस्त्र में लपेटकर उस पर सिंदूर और लाल चंदन लगाएं और इसे तिजोरी या जहां आप धन रखते हैं वहां रख दें।

• माता लक्ष्मी की पूजा के समय गोमती चक्र को पूजा की थाली में अवश्य रखें और फिर पूजा करें। पूजा के बाद गोमती चक्र को तिजोरी में याद से रखें, ऐसा करेंगे तो धन बढ़ेगा।

• दीपावली की शुभ रात उल्लू की तस्वीर तिजोरी पर ज़रूर लगाएं। मान्यता यह है कि उल्लू हर पूर्णिमा को पीपल का चक्कर लगाता है, जहां मां लक्ष्मी विराजती हैं। कहते हैं उल्लू की तस्वीर जहां होती है वहां मां लक्ष्मी का वास बना रहता है।

• दीपावली पूजन के समय एकाक्षी नारियल की भी पूजा याद से करें और इसे हमेशा देवी लक्ष्मी के साथ पूजा स्थान में ही रखें।

• लक्ष्मी पूजन में पीले रंग की कौड़ियों का प्रयोग करना बहुत शुभ माना गया है। पीले रंग की कौड़ियों से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती है।

• दीपावली के खास दीन पीपल के पत्ते पर कुमकुम लगाकर उस पर लड्डू ज़रूर रखें और हनुमान को भोग लगाएं, ऐसा करने से आपकी आय में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी।

• दीपावली की मध्य रात्रिं के बाद याद से घंटी ज़रूर बजाएं। कहते हैं कि ऐसा करने से आपके घर में मौजूद सारी नकारात्मक शक्तियां और द‌रिद्रता नहीं ठहरेगी और सकारात्मक शक्तियां अपने साथ सुख व समृद्धि को लेकर आपके घर में प्रवेश करेगी।

तो दोस्तों आप भी अगर अपने जीवन में आर्थिक स्थिती को ठीक करना चाहते हैं या फिर घर में खुशहाली लाना चाहते हैं, तो वेद संसार द्वारा बताए गए दिवाली के खास 10 टोटकों में से एक टोटके को आजमाएं और अपनी किस्मत को बदल लें।

Leave a Comment