हर इंसान मालामाल बनने की चाह रखता है ताकि उसकी ज़िंदगी में कभी कोई निराशा ना रहे। यह बात तो सत्य है कि अगर आपके पास धन है तभी लोग आपको पुछेंगे वरना दूर ही रहेंगे। आज बाजार में कोई ऐसी जीज़ नहीं जो मुफ्त मिलती हो यहां तो प्यार और शादी भी पैसे वाला देखकर ही करता है।
मालामाल बनने के लिए अपनाए यह 7 टिप्स
क्या आप नहीं चाहते हैं कि आपके पास कभी धन की कमी ना हो और आप हमेशा खुश रहें…तो जल्द-से-जल्द नीचे बताए जा रहे 7 खास टिप्स को आजमाना शुरू कर दें।
- हर शनिवार अपने घर के मेन गेट पर सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं। वहीं अगर दीपक बुझ जाए तो उसी तेल को पीपल के पेड़ में जाकर चढ़ा कर आ जाए।
- आपके घर में जहां भी जगह हो भले ही कोई छोटी सी जगह क्यों नहीं… तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं। बता दें कि इस टिप्स को आजमाने से आपके घर में सुख-संपत्ति आती है।
- जान लें कि घर में लगा तुलसी का पौधा ही आपके ऊपर आने वाली मुसीबतों का संकेत या यूं कहे कि भविष्यवाणी कर देता है।
- आपने घर में जहां भी पूजा स्थान बनाया है, वहां पूजा करते समय दीपक जलाएं तो उसमें कुछ कलावा भी जरूर डाल दें। ध्यान रहें कि इस टिप्स से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।
- रोजाना दान देने की कोशिश करें लेकिन इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आपका दान किसी जरूरतमंद को ही दान हो।
- यही नहीं, हर मंगलवार को अपने घर में उपले पर कुछ लोबान रखकर जलाएं, और फिर इसे घर में चारों ओर घुमा दें।
- देवी लक्ष्मी की मन से पूजा करें और अच्छा-अच्छा सोचे, ऐसा करने से आपके घर में धन की वर्षा जरूर होगी।
- घर का खर्चा आपके सैलरी से ही चलता है, लेकिन कोशिश करें कि आप सैलरी से कुछ पैसा निकालकर अपने पूजा घर में रख दिया करें।
- रोजाना मां लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें और साथ ही मां लक्ष्मी को सफेद रंग की मिठाई का भी भोग लगाएं।