इस भागती ज़िंदगी में पैसों की अहमियत क्या है यह हम सभी जानते हैं, आखीर लोग इस एक चीज़ यानी कि पैसों के लिए ही तो दौड़-भाग करते नज़र आते हैं। यूं तो लोग अपने जीवन मेहनत करने से पीछे नहीं हटते हैं, लेकिन कई बार उन्हें कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको जीवन में अगर धन की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो इसकी वजह रोजाना की जिंदगी में की गई आपकी कुछ गलतियां हो सकती है।
आज वेद संसार आपको पैसा और संपत्ति बढ़ाने के कुछ खास टिप्स बताने जा रहा हैं जिनके अनुसार जीवन में बदलाव करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं –
• जिस किसी के भी घर में रोजाना शंख और घंटी की ध्वनि नहीं होती है व साथ ही देवी-देवताओं की नियमित पूजा भी नहीं की जाती है, तो वहां पर मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती है और उसके घर में कंगाली हमेशा बनी रहती है।
• वहीं, जिन घरों में पितृपक्ष में पितरों का श्राद्ध नहीं किया जाता है वहां मां लक्ष्मी कभी नहीं रुकती हैं। साथ ही साथ पितर भी नाराज हो जाते हैं, जिससे आपके घर पर हमेशा धन की हानि होती है।
• बता दें कि जिनके घरों में सूर्यास्त के बाद झाडू लगाया जाता हो, तो वहां मां लक्ष्मी बिल्कुल भी रहना पसंद नहीं करती हैं, इसलिए भूलकर भी शाम के वक्त झाडू ना लगाएं।
• याद रहें कि उस घर में मां लक्ष्मी कभी भी नहीं आती जिस घर के सदस्यों में नाखून चबाने की आदत हो।
• ध्यान रहे कि अगर आप रात के जूठे बर्तनों को घर में ही रखे रहते हैं और उसे सुबह साफ करते हैं, तो इस गंदी आदत को आज ही बदल डालें क्योंकि ऐसे करने से घर में मां लक्ष्मी कभी नहीं ठहरती हैं।
• शास्त्रों की मानें तो सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच सभी स्त्री व पुरुष को समागम करने से बचना चाहिए। जान लें कि जिस घर में दिन के समय स्त्री और पुरुष समागम करते हैं तो वहां मां लक्ष्मी का वास कभी नहीं रह पाता है।
• आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सत्य हैं कि जो भी व्यक्ति रात में बिना हाथ पैर धोए हुए ही सो जाया करते हैं उनके लिए धन को लेकर यह अच्छा शगुन नहीं माना जाता है।
• जिस किसी के घर में पूजा का दीपक फूंक मारकर बुझाया जाता हो वहां भी मां लक्ष्मी कभी भी नहीं ठहरती हैं।
• छोटी पर मोटी बात यह है कि अगर आप टूटी हुई कंघी से अपने बालों को संवारते हैं तो यह धन के लिए बहुत अपशगुन माना जाता है।
दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारी बतायी गई यह 9 बातें आपको अवश्य समझ में आई होगी और यह 9 पॉइंट्स सिर्फ पॉइंट्स नहीं है बल्कि आपके पूरे जीवन को कंगाली से दूरी बनाए रखने का अनमोल तोहफा है।