धर्म ज्ञान शास्त्र

सूर्यास्त के बाद क्या आप भी करते हैं इन चीज़ों का दान

यूं तो हमारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी तरह का दान करने से मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति अवश्य होती है। यही नहीं, हमारे शास्त्रों में भी दान करने का महत्व बहुत बड़ा बताया गया है। और तो और सिर्फ सनातन धर्म में ही नहीं बल्कि हर धर्म में दान को पुण्य कर्म भी बताया गया है और जरूरतमंदों की सहायता करने एवं उन्हें दान करने के लिए भी कहा गया है।

देखा जाए तो दान देने की परंपरा बहुत पहले से ही चली आ रही है, लेकिन क्या यह बात आप जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें सूर्यास्त के बाद किसी को भी भूल से भी नहीं देना चाहिए। याद रहें कि अगर आप यह चीजें किसी को देते हैं तो आपको धन संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।

आज वेद संसार आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि आखीर वह कौन सी चीज़ें हैं जिन्हें सूर्यास्त के बाद किसी को भी नहीं देना चाहिए।

• दूध –

जब सूर्यास्त हो जाए तब दूध का दान गलती से भी ना करें। ध्यान रहे कि दूध का संबंध भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से होता है। यही नहीं, दूध का संबंध चंद्रमा से भी माना गया है। कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद जब दोनों बेला का मिलन होता है और तब उस समय दूध का दान करने से आपके घर की बरकत भी हमेशा के लिए चली जाती है।

• दही –

दूध के साथ-साथ दही को भी सूर्यास्त के बाद दान नहीं करना चाहिए। दरअसल, ज्योतिशास्त्र के अनुसार दही से शुक्र ग्रह का संबंध माना गया है। शुक्र को धन, वैभव और ऐश्वर्य इन सभी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए सूर्यास्त के समय किसी को दही नहीं देनी चाहिए। जान लें कि सूर्यास्त के बाद दही का दान करने से आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं और वैभव में काफी कमी आ सकती है।

• लहसुन-प्याज –

वैसे तो आपने कभी नहीं सुना होगा कि कोई दान में लहसुन या फिर प्याज देता है… पर हां आपके आस पास रह रहे लोगों को कभी लहसुन व प्याज की जरूरत पड़ जाए, तो गलती से भी शाम के समय यानी कि सूर्यास्त के बाद लहसुन और प्याज किसी को भी ना दें। याद रहे कि इन दोनों चीजों का संबंध केतु ग्रह से माना गया है, इसलिए भी सूर्यास्त के बाद इन चीजों को देने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

दोस्तों हम आशा करते हैं कि वेद संसार द्वारा बताए गए इन खास चीज़ों के बारे में आप याद रखेंगे और सूर्यास्त के बाद गलती से भी इन चीज़ों को दान करने से बचेंगे। हम जानते हैं कि कोई आपसे कुछ मांगने आए तो उन्हें मना करना अच्छा नहीं लगता है, पर उन्हें यह चीज़ें आप नहीं दे सकते हैं, तो इसलिए आप उन्हें प्यार से मना करें… हमें यकीन है कि वह आपके मना करने पर बुरा नहीं मानेंगे और समझेंगे।

याद रहे कि सूर्यास्त के बाद कौन सी चीज़ें आपको दान में नहीं देनी चाहिए और घर से कंगाली को कोसो दूर रखना चाहिए।

Leave a Comment