वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत हो चुकी है और 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस खास दिन को और भी खास व यादगार बनाने के लिए लव बर्ड्स एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं।
गिफ्ट भले ही आप बड़े प्यार से दें लेकिन क्या हो अगर आपका दिया हुआ गिफ्ट ही आपके पार्टनर के लिए बड़ी मुसीबत बन जाए… दरअसल, हम आपको बताना चाह रहे हैं कि कुछ गिफ्ट ऐसे होते हैं, जो बैड लक को साथ लेकर आते हैं, इसलिए इन्हें किसी को गिफ्ट देने से बचना चाहिए, क्योंकि जाने-अनजाने आप खुशियों की जगह दुख और कष्ट भरी ज़िंदगी की सौगात दे जाते हैं।
बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीज़ों को गिफ्ट करना रिश्ते के लिए बाधक साबित हो सकता है और ऐसे में बिना जानकारी के अपने किसी खास को गिफ्ट दे देना रिश्ते के लिए हानिकारक भी हो जाता है। वेद संसार आज वैलेंटाइन डे 2020 को और स्पेशल बनाने के लिए आपको बताने जा रहा है ऐसे 5 तोहफे जिन्हें भूलकर भी किसी अपने को गिफ्ट ना करें –
डूबते हुए जहाज की मूर्ति या फोटो
डूबते हुए जहाज की मूर्ति या फिर फोटो उपहार में नहीं देना चाहिए क्योंकि ऐसे उपहार मिलना और उसे घर में रखना बहुत ही अशुभ माना जाता है और यह आपके लाइफ में बैडलक लेकर आता है। साथ ही इसको घर में सजाने से आपको आर्थिक नुकसान की संभावना भी हमेशा बनी रहेगी यानी कि आपकी आर्थिक तरक्की को विराम लग सकता है।
काले वस्त्र
अगर आपके पार्टनर को कपड़ो का बहुत शॉक है और आप उसे खुश करने के लिए कपड़े गिफ्ट करने की सोच रहे हैं, तो गलती से भी काले वस्त्र ना गिफ्ट करें क्योंकि यह उपहार किसी को भी नहीं देना चाहिए। अगर आप या कोई आपको काला वस्त्र गिफ्ट करता है तो यह अपशगुन माना जाता है। जान लें कि यह गिफ्ट दुःख, कष्ट और पीड़ादायक माना जाता है। इसे मृत्यु कारक भी माना गया है और बस यही वजह है कि शादी के एक साल तक काले वस्त्र धारण करना अच्छा नहीं माना जाता है।
जूते
अकसर लोग अपने पार्टनर को खुश करने के लिए लेटेस्ट और ब्रांडेड जूते उपहार में देना पसंद करते हैं जो कि बहुत अशुभ माना जाता है। बता दें कि जूते उपहार में देना जुदाई का प्रतीक होता है। इसलिए खासकर के प्रेमियों को तो इसे एक दूसरे को उपहार स्वरूप बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए, क्योंकि इससे दोनों की राहें अलग हो जाएंगी।
रुमाल
यह बात आपने अपने घर के बड़े-बुजुर्गों से सुना ही होगा कि रुमाल किसी को भी उपहार में नहीं देना चाहिए क्योंकि यह दुख का कारण माना जाता है और इससे जीवन में कष्ट भी आता है। और तो और पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने की संभावना भी रहती है।
चाकू-छुरी
यूं तो चाकू व छुरी कोई किसी को कोई गिफ्ट नहीं देता है… पर फिर भी आज कल इन्हें लोग गिफ्ट आइटम में किसी ना किसी रूप में शामिल करने लगे हैं पर यह उपहार किसी को भी गलती से नहीं देना चाहिए और अगर किसी के द्वारा यह उपहार मिल भी जाए तो उसे घर में ना रखें क्योंकि यह अपने साख बैडलक लेकर आते हैं।
अपने वैलेंटाइन डे को बनाइए खास और एक नए जीवन की करें शुरुआत… वेद संसार की पूरी टीम की ओर से आप सबको “हैप्पी वैलेंटाइन डे”