सावन का महीना पवित्र माना जाता है क्योंकि यह पूरा माह भगवान शिव को समर्पित होता है। यह हम सभी जानते हैं कि सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष रूप से पूजा व आराधना करने की परंपरा चली आ रही है।
इस साल यानी कि 2021 में सावन के महीने की शुरुआत 25 जुलाई, 2021 से होगी और समाप्ति 22 अगस्त को होगी।
हमने पहले भी आपको बताया है कि भगवान शिव को सावन का महीना बहुत प्रिय होता है और इसलिए इस महीने में शिवालयों में भारी संख्या में शिव भक्त शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं। यही नहीं, सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का दिन और भी ज्यादा महत्व रखता है।
चलिए वेद संसार आपको सावन के महीने का महत्व और पूजा विधि के बारे में विस्तार से बताएगा –
सावन महीने का क्या है महत्व ?
बात अगर धार्मिक मान्यताओं की करें तो भगवान शिव के दिल के करीब होता है, सावन का महीना और इसलिए लोग इस पूरे एक महीने भगवान शिव की विशेष पूजा और अर्चना करते हैं। मान्यता तो ऐसी भी है कि सावन के महीने में भगवान जल्दी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं जल्द से जल्द पूरी कर देते हैं। इस महीने में भगवान शिव का जलाभिषेक का भी अलग ही महत्व है। कोशिश यही करें कि जितने भी प्रसिद्धि शिव मंदिर हैं वहां जाकर भगवान शिव का दर्शन अवश्य करें।
कन्याओं और महिलाओं के लिए सावन का महीना क्यों है खास –
यूं तो सावन का महीना सबके लिए बहुत खास महत्व रखता है पर विवाहित महिलाओं के लिए यह कुछ ज्यादा ही खास माना जाता है। दरअसल, कन्याएं या फिर कोई भी विवाहित महिला अगर सावन सोमवार का व्रत रखती हैं तो उन्हें भगवान शिव से सौभाग्य का वरदान अवश्य प्राप्त होता है। बता दें कि कई लोग तो इस माह के पहले सोमवार से सोलह सोमवार व्रत की शुरुआत करते हैं।
आप शायद ही यह बात जानते होंगे कि सावन महीने में मंगलवार का व्रत देवी पार्वती के लिए किया जाता है, जिसे मंगला गौरी व्रत के नाम से भी पुकारा जाता है। कहते हैं कि सावन में सोमवार को व्रत रखने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि की बरसात होती है। वहीं, कुंवारी कन्याएं अगर सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखती हैं और भगवान शंकर की पूजा करती हैं, तो उन्हें मनवांछित जीवनसाथी की प्राप्ति जरूर होती है और जीवन में सुख-समृद्धि हमेशा बरकरार रहती है।
साल 2021 में सावन के महीने में 4 सोमवार आएंगे, जो इस प्रकार हैं –
प्रथम सावन सोमवार व्रत – 26 जुलाई, 2021
द्वितीय सावन सोमवार व्रत – 2 अगस्त, 2021
तृतीय सावन सोमवार व्रत – 9 अगस्त, 2021
चतुर्थ सावन सोमवार व्रत – 16 अगस्त, 2021
सावन सोमवार की सही पूजा विधि… यहां जानें –
भगवान भोलेनाथ बहुत जल्दी ही खुश हो जाते हैं और तो और इनकी पूजा भी बहुत आसान होती है। कहते हैं कि भोलेनाथ बस एक लोटा जल और एक पत्ती को अर्पित करने मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं।
जो भी लोग सावन का सोमवार व्रत रखना चाह रहें हैं, उन्हें सबसे पहले सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए और इसके बाद शिव की पूजा में प्रयोग की जानी वाली सभी चीज़ों को एकत्र कर लें और फिर घर के पास के शिव मंदिर में जाकर पूरे सच्चे मन से पूजा करें। याद से सभी पूजन सामग्री को भगवान शिव और माता पार्वती को अर्पित करें और उसके बाद भगवान शिव को प्रणाम करें। हां, एक और बात ना भूलें कि इस दौरान शिवलिंग पर जलाभिषेक करते समय शिव के मंत्रों का जाप आप लगातार करते रहें।
आप सभी को वेद संसार की पूरी टीम की ओर से सावन के पवित्र माह की हार्दिक शुभकामनाएं!!! मिल कर बोलें – ऊं नम: शिवाय!!!!!!