क्या आप जानते हैं कि सैन्य, शक्ति, युद्ध, क्रोध और पराक्रम का कारक मंगल को माना जाता है और यह मंगल 08 फरवरी को वृश्चिक राशि से बृहस्पति की राशि धनु में गोचर करने जा रहा है… मंगल इस राशि में 22 मार्च 2020 तक अपना कब्जा जमाए रखेगा और इसके बाद ही यह मकर राशि में जाएगा।
बता दें कि धनु राशि गुरु की राशि होती है, जो मंगल का मित्र है। ऐसे में मंगल का इस भाव में प्रभाव सकारात्मक रहेगा लेकिन अन्य राशियों पर इसका प्रभाव शुभाशुभ रूप में पड़ेगा।
आइए जानते हैं आपकी किस राशि पर मंगल ग्रह के गोचर का कैसा पड़ेगा प्रभाव –
1. मेष
इस राशि के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। कई योजनाओं में आपको सफलता हाथ लगेगी। साथ ही आपको अच्छा आर्थिक लाभ भी मिलेगा। वहीं आपके पिताजी के लिए यह गोचर अधिक अनुकूल नहीं नज़र आ रहा है और इस कारण उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आपके भाग्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
2. वृष
अगर आपकी राशि वृष है तो आपको अपनी सेहत पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। उच्च रक्तचाप या अनियमित रक्तचाप, चोट लगना, दुर्घटना या किसी प्रकार का ऑपरेशन इस समय में आपका हो सकता है। इस समय गाड़ी चलाते समय सावधानी बरते। इस दौरान आपको धन हानि होने की भी संभावना बन सकती है।
3. मिथुन
आपके दांपत्य जीवन में परेशानियां आ सकती है। लाइफ पार्टनर के व्यवहार में बदलाव भी आपको दिख सकता है। अच्छी बात यह है कि आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। वहीं दूसरी ओर, जो लोग नौकरी करते हैं, उन्हें इस दौरान अच्छे नतीजे मिलेंगे और पदोन्नति के योग भी बनते नज़र आ रहे हैं।
4. कर्क
जिन लोगों की राशि कर्क है उनका शत्रुओं पर भय बना रहेगा। नौकरी में आपको जबरदस्त नतीजे मिलेंगे। आपको अपने पुराने किसी ऋण या लोन को चुकाने में सफलता मिलेगी और आप राहत की सांस भी लेंगे। खर्चों में हल्की-फुल्की बढ़ोतरी तो होगी लेकिन वे आवश्यक भी होंगे, इसलिए आपको कोई बोझ महसूस नहीं होगा।
5. सिंह
इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इसमें आपको कामयाबी ज़रूर से मिलेगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको संतान को लेकर कुछ समस्याएं हो सकती हैं।
6. कन्या
आपके माताजी की सेहत बिगड़ सकती है इसलिए उनकी सेहत का ध्यान ज़रूर से रखें। हालांकि नौकरी में आपको मन लगेगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों से भी आपके संबंध अच्छे बनेंगे। इस दौरान अचानक से कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त होने की भी संभावना है।
7. तुला
तुला राशि के लोगों का साहस बढ़ेगा। आप अपने निजी प्रयासों से जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे, जिससे आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा और आपको कार्यक्षेत्र में भी बेहतर नतीजे प्राप्त होंगे।
8. वृश्चिक
ध्यान रहे कि वृश्चिक राशि के लोग कटु वचन बोल सकते हैं, जिसका असर आपके संबंधों पर पड़ सकता है। परिवार के लोगों में आपका सम्मान कम हो सकता है और आपके अपने आप के विरुद्ध खड़े हो सकते हैं, इसलिए इससे बचने का आपको प्रयास करना चाहिए। हालांकि, धन के मामले में यह समय आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा।
9. धनु
आपके लिए खुशियां लेकर आएगा यह गोचर… जहां एक ओर आपकी पर्सनैलिटी में बदलाव आएँगे तो वहीं, आप अधिक आत्मविश्वास से अपने कामों को संपादित करेंगे। जिसकी वजह से आपको जबरदस्त सफलता मिलेगी, लेकिन आप अति आत्मविश्वास का शिकार भी हो सकते हैं।
10. मकर
इस राशि के लोगों को अपने खर्चों में अचानक से बढ़ोतरी नज़र आएगी। इतना ही नहीं, परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है जिसकी वजह से भी आपको धन खर्च करना पड़ सकता है।
11. कुंभ
क्या आपकी राशि कुंभ है तो सरकार और राज्य पक्ष से अच्छे संबंध बनेंगे, जिससे आपके संपर्कों में बढ़ोतरी होगी और आपको अच्छा धन लाभ भी प्राप्त होगा। आपको अपने हर कार्य में सफलता मिलेगी और तो और आपके मान व सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। रसूखदार लोगों से मेल मुलाकात संभव होगी, जिससे आप जीवन में काफी उन्नति करेंगे।
12. मीन
आपके लिए भी खुशी की बात है… क्योंकि आपको कार्यों में सफलता मिलेगी। सरकार और राज्य पक्ष से अच्छे संबंध बनेंगे, जिससे आपके संपर्कों में बढ़ोतरी होगी और आपको अच्छा धन लाभ मिलेगा। आपके मान व सम्मान में बढ़ोतरी होगी और आपके कार्यस्थल पर आपकी सराहना होगी। साथ ही आपकी गणना विशेष लोगों में होने लगेगी।