हरतालिका तीज 2021 – 9 सितंबर को मनाया जाएगा। यह तीज हर शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है, क्योंकि यह बड़ा व्रत हर स्त्री अपने पति के लिए करती है और वह भी निर्जला… इसलिए आज वेद संसार आपको तीज स्पेशल में पति से जुड़े एक खास सपने के बारे में बताने जा रहा है –
पति का सपना हर किसी को कभी ना कभी दिख ही जाता है… बता दें कि सपने में पति को देखना शुभ माना जाता है। सबसे पहले हम आपको बता दें कि जो भी सपने हम रात में देखते हैं, यह ज़रूरी नहीं है कि वह सभी पूरे हो जाएंगे। साफ शब्दों में कहे तो हमारे द्वारा देखे गए हर सपने हमारे आने वाले कल को प्रभावित नहीं करते हैं।
मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि इंसान जो भी चीज़ें दिन के समय देखता हैं या चाहता है कि वह उसके पास हो या हम वह काम करें और नहीं कर पाते हैं तो वही हमारे सपने में आते है, क्योंकि हम उसके बारे में बहुत सोचते हैं।
दरअसल, कुछ भावनाएं भी हमारे अंदर दबी रह जाती है, जिसके कारण वह भावनाएं सपने में ऊभर कर सामने आ जाती है। यही नहीं कुछ ऐसी बातें भी होती हैं, जो हम किसी से नहीं कहते हैं और मन में ही दबाएं रखते हैं… बस फिर क्या वही बातें हमारे सपने में आ जाते हैं।
एक बात याद रखें कि अगर आपका अपने पति से लड़ाई हुआ है या किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई है, तो ऐसे में रात में पति के सपने आना बहुत आम बात है इसलिए ऐसे सपने का फिर आपके आने वाले समय में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा या यूं कहे कि इसका कोई बुरा प्रभाव आपके जीवन में नहीं पड़ेगा।
पर हां, आपका जीवन आम रूप से चल रहा है और अचानक ही कोई सपना आप देखते हैं जो आपने दिमाग में छप सा गया है तो यह निश्चय ही आपके आने वाले जीवन में होने वाले प्रभाव की ओर संकेत करते हैं।
आज वेद संसार आपको बताने जा रहा है कि सपने में पति को देखना शुभ होता है या अशुभ –
किसी भी महिला व स्त्री के लिए सपने में पति को देखना बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि अगर स्त्री अपने सपने में पति को देखती है तो इससे उसके शादीशुदा जीवन में प्यार और बढ़ेगा और खुशियों का आगमन होगा, जिससे दोनों का ही रिश्ता बहुत मजबूत हो जाएगा।
वहीं, अगर किसी पति-पत्नी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और ऐसे में स्त्री को अपने पति का सपना दिख जाता है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है, क्योंकि यह इशारा करता है कि जल्दी ही आप दोनों के बीच की कड़वाहट समाप्त होने वाली है और आप दोनों एक साथ खुशहाल जीवन जीने वाले हैं।
इसी के साथ सपने में स्त्री अगर खुद को अपने पति के साथ लड़ाई या फिर झगड़ा करते हुए देखती है तो यह भी अशुभ सपना माना जाता है।
वेद संसार का मकसद किसी भी स्त्री को डराने का नहीं बल्कि उन्हें अवगत कराने का है ताकि वह किसी भी परिस्थिति में खुद को अकेला नहीं समझे और डटकर सामना करें।